अगर आप गूगल का इस्तेमाल करते हैं कुछ भी सर्च करने के लिए तो ये खबर आपके लिए बहुत अहम है. आप भी गूगल पर कुछ चीज़ें सर्च करने की वजह से जेल में जा सकते हैं. तो आइये आज हम इन्ही कुछ चीज़ों के बारे में बताएँगे की कौन सी वो चीज़ें हैं जिनकी बदौलत आप जेल जा सकते हैं तो हमे इन चीज़ों को सर्च करने से बचना चाहिए|

गूगल का गलत इस्तेमाल आपको जेल में डाल सकता है
एक साइबर पुलिस होती है जिसकी नज़र हमेशा ऐसे ही कुछ संदिग्धों पर होती है जो की ये सब कुछ सर्च करते हैं. तो ऐसे में अगर आप ऐसा कुछ भी सर्च करते हैं तो बड़ी परेशानी में पड़ सकते हैं. मगर उन चीज़ों को जानने से पहले आप हमे फॉलो ज़रूर करें ऐसे ही टेक्नोलॉजी से जुडी और बातों को जानने के लिए|
गूगल का गलत इस्तेमाल आपको जेल में डाल सकता है|
- कुछ भी संदिग्ध चीज़ें हमे खुद ही सर्च करने से बचना चाहिए|
- अगर आप कोई भी दवाई या ड्रग्स गूगल पर सर्च करते हैं तो आपकी जानकारी दूरों को दे दी जाती हैं जिसके बाद आपको उसके बारे में लगातार उस बिमारी और उससे जुड़े छुटकारे के तरीके और दवाएं दिखाई जाती हैं विज्ञापन के ज़रिये|
- एक बात तो हमेशा याद रखें की आप कभी भी गूगल पर कोई भी असुरक्षा से जुडी बात को सर्च न करें क्यूंकि ऐसा करने पर आपको इससे जुड़े विज्ञापन आने लगते हैं जिससे आप ये जान सकते हैं की इंटरनेट पर कोई तो है जो आप पर नज़र रखे हुए है|
- गूगल पर कभी भी आप अपनी कोई पर्सनल ईमेल को सर्च न करें क्यूंकि इससे आपके अकाउंट के हैक होने का खतरा बढ़ जाता है और आपका पासवर्ड भी खतरे में होता है|
- किसी भी तरह की कोई भी सर्च बार बार करने से आपकी जानकारियां भी लीक की जा सकती हैं क्यूंकि बता दें की गूगल आपकी सर्च हिस्ट्री का भी पूरा डेटाबेस रखता है|
- Search Engine से भी बढ़कर है Google जानिए इसके बारे में
- जानिये एक अच्छा मोबाइल नेटवर्क आपके मोबाइल के लिए कितना सेहतमंद है।
- इंटरनेट से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए।
With the whole thing which seems to be developing within this subject material, a significant percentage of viewpoints are very stimulating. Nevertheless, I appologize, but I do not subscribe to your entire theory, all be it exciting none the less. It would seem to everyone that your comments are actually not totally rationalized and in actuality you are generally yourself not really completely certain of your assertion. In any event I did take pleasure in looking at it.