Hello दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम सिखने वाले है की कैसे Facebook Post में Commenting Off कैसे करे.
दोस्तों आप तो जानते है की जब हम facebook के किसी group में कोई question पूछते है तो बहुत सारे comment आ जाते है और फिर हम परेशान हो जाते है और हम सोचते है की comment ऑफ कर दे लेकिन कर नही पाते क्योकि हमे pta नही होता है की कैसे commenting off करनी है तो ये पोस्ट मेरे उन दोस्तों के लिए है जिनको नही pta है की facebook पोस्ट में commenting बंद कैसे करते है
Note :- facebook ग्रुप में की हुई पोस्ट पर ही comment बंद कर सकते है अपनी Timeline पर की हुई पोस्ट में comment बंद नही कर सकते है.
facebook post में comment off क्यों करे
अगर आप ये Post पढ़ रहे हो तो सोच रहे होंगे की facebook पोस्ट में भी भला comment ऑफ क्यों करे. लेकिन में आपको में कुछ Reason बता देता हु जिससे आपको pta लग जाएगा की facebook पोस्ट में commenting ऑफ करना क्यों जरुरी है.
- मान लो आप Group में कोई ऐसी पोस्ट करते है जिसको group member पढ़ सके और देख सके comment ना करे तो आप comment बंद कर सकते है |
- पोस्ट की commenting बंद कर दोगे तो notification भी नही आएगी.
- और कोई पुरानी पोस्ट हो और आप चाहते है की comment बंद करने तो वह भी कर सकते है.
ऐसे ही कुछ और रीज़न भी है लेकिन फिलहाल हम आगे बढते है और देखते है की कैसे facebook post की commenting off कर सकते है
ये भी पढ़े :- Blog Post को SEO Friendly कैसे लिखे
कुछ बातें SEO के Superstar Neil Patel के बारें में
Facebook Post में Commenting Off कैसे करे
Facebook Post में Commenting Off करना बहुत ही सरल है आप निचे दि गयी कुछ स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से comment ऑफ कर सकते है |
- सबसे पहले आप facebook ओपन कर लॉग इन कर ले
- अब जिस ग्रुप में आप post की comment off करना चाहते है उस ग्रुप में जाए
- अब आप (आपके द्वारा किये hue पोस्ट पर) पोस्ट पर जाए
- अब आपको तीर के निशान पर क्लिक करना है
5. तीर के निशान पर क्लिक करने पर आपको कुछ option दिखाई देगे जेसे निचे photo में दिखाए गए है :
6. Turn Off Commenting पर क्लिक करे जिसके बाद तुरंत comment का opetion हट जाएगा और only लिखे and share का opetion ही दिखाई देगा जेसा निचे image में दिखाई देगा
तो दोस्तों देखा आपने कितना simple था comment ऑफ करना.
ये भी पढ़े :- कुछ बातें Blogging के Superstar Rohit Mewada के बारें में
जीमेल से भी बेहतरीन और सुरक्षित हैं ये 5 ईमेल सर्विसेज!
Dosto आप निचे दिए hue video को भी देख सकते है isme बताया गया है की कैसे facebook post में comment ऑफ करते है
तो दोस्तों आपको इस पोस्ट से realated कोई भी प्रॉब्लम आये तो comment करे हम आपको तुरंत replay देंगे, अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ share करना न भूले.
आपने बहुत काम की पोस्ट लिखी थैंक्स
Mukesh Gupta recently posted…Android Phone Ke Pre-installed Apps Kaise Remove Kare
Thank You Mukesh Ji
Timeline post se comments band karne ka koi way nahi hai kya
Love Kaushik recently posted…Must read : Deep n dark web surf karne se pahle kya karen
Love Kaushik ji timeline par comments band nhi kar sakte hai agar aap chaho to uski notification turn off kar sakte ho jisse comments to aayenge lekin aapko notification nhi aayega us post ka
Veri nice post rohit bro.
Reetesh recently posted…WordPress permalink setting kese kare